HDFC Personal Loan | अच् डी ऍफ़ सी पर्सनल लोन

Last updated on May 7th, 2024 at 12:01 pm

HDFC Personal Loan के बारे में इस post में लगभग पूरी जानकारी देने की कोसिस करूँगा ,जिससे की जब कभी भी आपको तत्काल पैसो की जरुरत पड़ जाए तो आप आसानी से loan ले सकते है ,वैसे तो अगर आपको HDFC Personal Loan लेने के लिए कुछ साल पहले कहा जाता तो ये आपके लिए एक बड़ा काम जरुर होता ,

आज आप Personal Loan बैंक जाकर online और application के जरिये भी ले सकते है ,अब तो आपको कुछ मिनटों में loan मिल जाता है ,कम से कम documents पर ,और इसके लिए बहुत सी छुट भी आपको दी जाती है ,

इस लोन एप्लीकेशन से लिजिये कुछ घंटो में लोन तुरंत

Loan For Self Employed – स्वं रोजगार वालो के लिए लोन

HDFC Personal Loan आप आसानी से ले सकते है सबसे पहले तो ये समझना होगा की bank की personal loan देने की strategy क्या है अगर आप एक professional है यानी doctor,engineer,Advocate जैसे profile तो आपको Personal Loan आसानी से मिल जायेगा कुछ आसान से step के ऊपर ,self employed को loan नहीं देती bank यहाँ इस category के लिए business loan है bank के पास ,

kreditbee सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब

Loan For Salaried – नौकरी पेसा के लिए लोन

अब अगर आप एक salaried professional है और कही भी नौकरी करते है और salary by cheque या online transfer आता है और आपके पास उसका slip है तो आप HDFC Personal Loan आसानी से ले सकते है बस इसके लिए भी आपको कुछ आसान से step follow करने होंगे और loan आप आसानी से ले सकते है ,

बस ये करे और ले सकते है घर बैठे 2 लाख तक लोन

Interest  – ब्याज

दोस्तों HDFC Personal Loan आपको लगभग 10% से लेकर 18% तक ज्यादा से ज्यादा मिल जाती है ,इससे ऊपर interest बिलकुल negative profile पर लगता है यानी जिसका cibil ख़राब हो या proper दस्तावेज नहीं हो ,यानी बैंक को उस दिए गए loan की security का डर हो ,

HDFC क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे

Tenor – भुगतान का समय

HDFC Personal Loan आपको आपके loan के ऊपर निर्भर करता है ,अगर आप लगभग 1 लाख रुपये तक loan लेते है तो आपको ज्यादा से ज्यादा 3 year यानी 36 महीनो का tenor यानी उस loan के भुगतान का समय मिलता है ,ये आपके profile के ऊपर निर्भर करता है ,

RBL credit card payment क्या है

HDFC Personal Loan Calculator – पर्सनल लोन कैलकुलेटर

अब HDFC Personal Loan कितना तक मिल सकता है ,दोस्तों वैसे तो calculate करने के लिए आप hdfc के official website पर जा सकते है और वह loan कितना मिलेगा देख सकते है ,वैसे एक अनुमान से अगर आपकी salary 10,000 है तो आप 50,000 या उससे ऊपर loan ले सकते है ,

अगर आप एक self employed professional है तो जो भी आप ITR देते है documents के अंदर उसका 5 times आप loan ले सकते है यानी 5 लाख का ITR है तो आपको Personal Loan 20 लाख से ऊपर मिल सकता है आसानी से  ,

ये लोन एप्लीकेशन देता है 5 लाख तक लोन 2 मिनट में

Personal loan eligibility – पर्सनल लोन एलिगिबिलिटी

  • Indian citizen
  • good cibil
  • age 22 above
  • only salaried and self employed professionals

Personal loan Documents – पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

  • ID proof
  • address proof
  • current address proof
  • income proof
  • form 16
  • proof of job (optional)

HDFC Personal Loan types – अच् डी ऍफ़ सी पर्सनल लोन के प्रकार

  • via branch
  • app pre approved loan
  • credit card
  • on credit card
  • for professionals

Fees & charges

अगर आप HDFC Personal Loan लेना चाहते है तो कुछ ऐसे फीस है जिसे आपको जरुर ही देना पड़ता है ,जैसे की लगभग 2% के आसपास आपको personal loan के लिए processing fee bank को देना होगा ,जो भी loan amount आप लेते है ,इसके अलावा आपको loan का भुगतान देर से करने पर अलग अलग penalty लगते है

ये एप्लीकेशन देगा आपको मिनटों से पहले लोन सिर्फ KYC

Apply HDFC Personal Loan – अच् डी ऍफ़ सी पर्सनल लोन आवेदन

अब बात आती है की अगर आप eligibile भी है तो कैसे हम HDFC Personal Loan के लिए आवेदन देंगे ,इसके लिए आपके पास कुछ आसान से तरीके है सबसे पहले तो आपको अपने नजदीकी HDFC branch जा कर आवेदन देना होगा ,अगर आप एक नए ग्राहक है ,अगर आपका account है तो ज्यादा बेहतर है ,

दूसरा तरीका है आप online website पर जा कर HDFC Personal Loan के लिए आवेदन दे सकते है ,और अगर आप पुराने ग्राहक है bank के तो आप pre approved loan भी ले सकते है जिसके लिए आपको कम  से कम समय लगता है बस app के जरिये kyc करना होता है ,

ICICI Credit card Payment क्या है

SBI क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुडी जरुरी बाते

HDFC Personal Loan लेने से सम्बंधित ये थे तरीके जिनकी मदद से आप आसानी से personal loan ले सकते है ,उम्मीद है आपको जानकारी सही दे पाया हूँ मैं और जरुरत पड़ने पर आपके ये काम आएगी ,इसी तरह के interesting update के लिए ब्लॉग को मुफ्त में subscribe कर सकते है,आपके समय के लिए धन्यवाद !!

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

1 thought on “HDFC Personal Loan | अच् डी ऍफ़ सी पर्सनल लोन”

Leave a Comment

error: Content is protected !!