Insurance Policy kya hai – बिमा योजना क्या है

Last updated on May 7th, 2024 at 12:01 pm

आइये जाने insurance Policy kya hai इसके बारे में ढेरो लेख मिलंगे लेकिन इस post में हम किताबी भाषा से पड़े आसान शब्दों में इसके बारे में पूरी चर्चा करेंगे बस सर्त ये होगा की आपको मेरा साथ देना होगा और पूरा पढ़ना होगा

ये बात कटु सत्य है की किसी भी मनुष्य या वस्तु की आयु निर्धारित नहीं है कभी भी कुछ भी हो सकता है,बिना योजना ये मदद करता है की जिसके लिए भी बिना किया गया है वो बस्तु भी हो सकती है और इंसान भी

बिना करने वाली संस्था मदद कई प्रकार से करती है अपने बिना ग्राहकों की ,उनके बाद भी और उनके रहते भी

ये लोन एप्लीकेशन है सबसे बेस्ट बिना इनकम 1 लाख लोन

Types of insurance Policy – बिना योजना कितने प्रकार की होती है

Life insurance – जीवन बिमा

दोस्तों जीवन बिमा होता है किसी भी जीवित के लिए आम तौर पर इंसान के लिए जहाँ बिमा करने वाली संस्था अपने बिमा ग्राहक की मदद करता है उसके बाद ,यानी उसके ना रहने के बाद के मुनासिब राशि

ये मुनासिब रकम ग्राहक के उम्र और आय के calculation से निकली जाती है और जो ग्राहक के nominee यानी ग्राहक द्वारा नमकित किये जाने वाले व्यक्ति को दे दी जाती है

Moneymore एप्लीकेशन से लोन ऑनलाइन कैसे ले

Health insurance – स्वास्थ्य बिमा

अब आती है बारी स्वस्थ्य बिमा यानी health insurance की इस बिमा के अंतर्गत बिमा ग्राहक को बिमा देने वाली संस्था एक निर्धारित राशी की मदद करती है जब वह बीमार होता है ,दुबारा लिए गए पैसे को देने की जरुरत नहीं होती

इसे इस्तेमाल करिए मिलेगा मिनटों में लोन 5 लाख तक

General insurance – सामान्य बिमा

General insurance का मतलब होता है non life insurance policy जो संस्था किसी वस्तु के लिए करती है जैसे आपका कोई vehicle ,electronic product,house,office,property हो गया

इस बिमा के अंतर्गत जिस product का हम बिमा लेते है उसकी भरपाई बिमा देने वाली संस्था देती है उसके value के अनुसार ,

इसके अलावा भी कुछ और insurance होते है जिन्हें इन संस्थानों द्वारा अलग अलग नाम दिया गया है ,लेकिन संभवत यही insurance होते है

ये लोन एप्लीकेशन देता है 5 लाख तक लोन 2 मिनट में

Wye insurance Policy important – बिमा योजना क्यों जरुरी है

दोस्तों insurance policy सबके लिए जरुरी है चाहे वो इंसान हो या किसी भी तरह की वस्तु ,क्योंकि जब हम बिमा किसी संस्था से खरीदते है तो अब उसकी जिम्मेदारी पूरी संस्था की होती है ,

इश्वर ना करे कभी भी कुछ गलत होता है तो बाद में या पहले पूरा खर्च संस्था उठती है

ये ऐप्प देता है स्टूडेंट को मिनटों में घर बैठे लोन 50000 तक

Benefits of insurance Policy – बिमा योजना के फायदे

जब भी हम बीमार होते है तो उस समय हमे बहुत ज्यादा जरुरी होती है पैसो की और hospital का bill तेजी से बढ़ता है ऐसे में चाहे आमदनी कितनी भी और saving कितनी भी झटके से पैसे ख़तम उस समय बहुत रहत मिलती है जब हमे health insurance लिया हुआ है

इसी तरह हमे अपने product और बाकी चीजों के लिए भी insurance जरुर लेना चाहिए जिससे की उसकी भरपाई हो जाती है और निकसान नहीं होता

HDFC Personal Loan – अच् डी ऍफ़ सी पर्सनल लोन

Check before Buying Insurance policy – बिमा योजना खरीदने से पहले देखे

आज बहुत सी संस्था और बैंक हमे insurance policy बेच रहे है कम दाम और achhe offers का लालच दे कर लेकिन policy लेते समय संस्था का claim statement ratio जरुर देखे की पिछले salon में कैसा रहा है

market रेपो भी देखना जरुरी है जब भी हम किसी भी तरह का insurance policy लेते है ,

SBI क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुडी जरुरी बाते

How to choose Best Insurance Policy – बढ़िया बिमा योजना कैसे चुने 

अब बात आती है कैसे चुने अपने लिए बेहतर insurance policy ,दोस्तों सीधी बात आज हम internet के ज़माने में है और internet पर सभी चीजों की जानकारी है ,बहुत सी ऐसी website भी है जिनपर आप अपने लिए बिमा योजना चुन सकते है

क्या आपके पास कोई insurance है निचे comment करके बताइए ,अब आगे बढ़ते है

लिजिये 3 लाख तक लोन 12 महोनो के लिए

How to Buy Insurance Policy – बिमा योजना कैसे ख़रीदे

insurance Policy kya hai और कैसे इसे ख़रीदे इसके लिए आपके पास दो तरीके है पहला आप अपने भरोशे के जानपहचान वाले की मदद लिजिये या online research करके बेहतर से बेहतर website है जहाँ से आप online बिमा खिरद सकते है

Policybazaar क्या है जाने हिंदी में

how to claim insurance policy – बिमा योजना का दावा कैसे करे

इश्वर से प्राथना रहेगी सभी के लिए की आपको कभी भी insurance policy claim की जरुरत नहीं पड़े लेकिन अगर पड़ भी जाए तो परेसान ना हो

आपको सभी दस्तावेज संभाल के रखने है और आप offline इनके office visit करिए उससे पहले आप online भी इनके customer care number पर एक बार जरुर पूछ ताछ करे ताकि पहले से आपको सभी step पता हो

RBL credit card payment क्या है

हमने क्या सिखा

इस post में हमने जाना insurance Policy kya hai ( बिमा योजना ) के बारे जिसके बारे सभी को जरुर पता होना चाहिए ,ये हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसे हम में से लगभग 90% लोग नहीं करते है ,

इस एक क्रेडिट कार्ड के अनेको फायेदे तुरंत लोन मिनटों में

आज ही हम ये पप्रण ले की आगे हम अपने और अपने प्रियजनों के लिए इसे जरुर करेंगे ,उम्मीद है आपको मैं सही जानकारी दे पाया हूँ तो जल्दी से life और share जरुर करे और इसी तरह के interesting post को पढने के लिए ब्लॉग को मुफ्त में subscribe करे ,आप सभी का धनवाद ,आपका दिन शुभ हो !!

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!