Paytm kyc कैसे करे घर बैठे

Last updated on May 7th, 2024 at 12:02 pm

Paytm kyc कैसे करे इस post के जरिये हम जानेगे की इस 2020 में इसे कैसे करना है साथ में इससे जुडी बहुत सी जरुरी जानकारी भी जानगे तो अगर आप एक paytm user है या आप अपना paytm kyc करवाना चाहते है आप सभी के लिए ये post बहुत जरुरी है पढ़ना तो चलिए शुरू करते है ,

दोस्तों इससे पहले की हम paytm kyc कैसे करे इससे जुडी जानकारी ले इससे पहले हमे कुछ point पर बात करनी होगी,

Paytm kyc क्या होता है ?

आइये पहले हम जान ले की paytm kyc क्या होता है,kyc का सीधा सा मतलब है की अपनी पुष्टि या पहचान देना, आपने paytm app अपने फ़ोन में install किया अपना number और जानकारी देकर ,लेकिन इससे officially ये पता नहीं चलता की आप ही है user, हो सकता है आपके सभी जानकारी के साथ user कोई और हो,

इसलिए शुरू में बिना kyc के paytm आपके इस्तेमाल पर limit भी देता है ,लेकिन जैसे ही आप kyc करवा लेते है आपकी limit बढ़ जाती है और paytm की बहुत सी सेवाए आप इस्तेमाल करने के लिए योग्य हो जाते है,

Paytm kyc के लिए योग्यता

आइये paytm kyc के लिए योग्यता देखे

  • उम्र 18 साल या उससे ऊपर होना चाहिए
  • pancard होना चाहिए
  • आधार कार्ड या address proof होना चाहिए
  • इस्तेमाल के लिए smartphone और internet connectivity और एक number

Paytm kyc के लिए डाक्यूमेंट्स

  • id proof
  • address proof
  • sefie या फ़ोटो

Paytm kyc के लिए फीस

मेरे बहुत से भाइयो के मन में ये सवाल भी जरुर होगा की paytm kyc के लिए फीस कितनी लगती है ,तो दोस्तों आपको बता दू इसके लिए आपको कोई भी फीस देने की जरुरत नहीं होती ,

kyc करने के लिए per kyc paytm पैसा देता है kyc point को या फिर move करने वाले बन्दे को ,

Paytm kyc कैसे करे ?

अगर आप paytm user है तो आइये जाने की paytm kyc कैसे करे ,आसान सा तरीका है निचे step को follow करे

  • paytm app को अपने फ़ोन में install करे
  • अपने number से otp के जरिये verify करे
  • app को open करते ही screen पर बाये तरफ आपके लिखे हुए नाम पर दबाये
  • वह आपको KYC का option दिखाई देगा
  • अब kyc section में अपना pancard details दीजिये और submit करिए
  • kyc offline request डालिए
  • आपके उस address पर kyc के लिए move करने वाला बंदा document को verfiy कर देगा

या आप किसी paytm kyc point पर जाए आपको वहां भी kyc कराने की सुविधा मिलेगी !

Paytm kyc क्यों जरुरी है ?

बहुत से नए paytm user के मन में ये सवाल जरुर होता है की paytm kyc क्यों कराये बिना इसके भी तो इस्तेमाल कर ही रहा हूँ ,तो आपको बता दूँ की बिना kyc आप बहुत सेवाए खो देते है जैसे

  • बिना kyc के आप 5,000 से ज्यादा लेन देन नहीं कर सकते एक समय में
  • अपने वालेट से आप साल का सिर्फ 1 लाख ही लेन देन कर सकते है
  • बिना kyc आपको ज्यादा पैसे देने होते है पैसे account में भेजने के लिए
  • kyc के बाद आप unlimited लेनदेन कर सकते है
  • पुरे लेन देन का लेखा जोखा भी होगा
  • paytm account भी open कर सकते है kyc के बाद
  • आप invest भी कर सकते है paytm के जरिये kyc के बाद

Paytm merchant kyc कैसे करे ?

  • paytm for business app फ़ोन में install करे
  • mobile number डाले और otp के जरिये verify करे
  • Business details डालिए
  • अपना account details डालिए
  • profile पर click करिए
  • kyc option पर जा कर document upload करे
  • आपका paytm merchant account activate हो गया

Paytm kyc expired के लिए क्या करे

आज कल बहुत से spamming messages आपको receive होते होंगे ,जिसमे आपसे कहा जाता है की आपका paytm kyc expired हो चूका है कृपया इतने पैसे दे ,आपको बता दूँ की ऐसा कोई भी message आपको paytm नहीं करता इसलिए ऐसे sms को ignore करे,

दोस्तों ये थी जानकारी paytm kyc कैसे करे ,उम्मीद है आपको post पसंद आई होगी और आप अब घर बैठे अपना kyc पूरा जरुर कर लेंगे ,कृपया इस post को like और share करे और इसी तरह के नए post पढने के लिए अभी मुफ्त में ब्लॉग को subscribe करे ,धन्यवाद् !!

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!