Bitcoin क्या है जाने कैसे लाखो कमाते है लोग

Last updated on May 7th, 2024 at 12:00 pm

बहुत जल्दी से पैसा कमाने का आसान तरीका Bitcoin खरीदो और कुछ दिनों के बाद बेच दो जल्दी ही आप बन सकते है एक पैसे वाले इंसान आइये इस post में हम जाने Bitcoin क्या है ? और इससे जुडी और भी कई रोचक जानकारिया,

दोस्तों Bitcoin एक Digital Currency है जैसा की रुपया,dollar या किसी और देश की मुद्रा उसी तरह Bitcoin एक internet currency है जिसे हाल ही इजात किया गया है और पूरी दिनिया आज के दिन में इसकी दीवानी है, आप Bitcoin को cryptocurrency भी कह सकते है

Bitcoin online wallet में रखने वाली मुद्रा है इसे हम खर्च तो कर सकते है लेकिन छू नहीं सकते है और ना ही इसे बाकी के मुद्रा (currency) की तरह देख सकते है इसका आम जीवन में कोई वजूद नहीं इसका अश्तित्वा सिर्फ online digital form में है,

Bitcoin का आविष्कार कब हुआ ?

हर किसी वस्तु का आविष्कार हुआ है और किसी ना किसी समय पर बनाई गई है इत्तेफाक से Bitcoin का आविष्कार भी हुआ है और इसे बनाया गया है 3 जनवरी 2009 में, ये एक peer to peer electronic cash system है अगर आसान भषा में कहे तो

Bitcoin को किसने बनाया ?

दोस्तों Bitcoin को बनाया “satoshi nakamoto” ने जो की एक Japanese है इनका जन्म 5 april 1975 को हुआ है महज 45 की उम्र में इन्होने Bitcoin का इजात कर दिया,

Bitcoin का भारतीय value क्या है ?

जब इस Bitcoin को बनाया गया था तब भारतीय मुद्रा ( currency ) में इसकी value Zero थी लेकिन आज अगर आप इसकी value जानते आपके होस उड़ जायेंगे आज यानी 2020 एक Bitcoin की value 7 लाख 13 हज़ार है भारतीय मुद्रा के अनुसार ,

Bitcoin के फायदे क्या है ?

आज जैसा की आपने पढ़ा Bitcoin की value इतनी ज्यादा है क्योंकि अब लोग Bitcoin के जरिये पैसो का लेन देन कर रहे है आइये इसके कुछ फायदों के बारे में जाने

  1. इस currency को चुराया नहीं जा सकता है क्योंकि ना तो इसे bank में रखते है और ना ही wallet में,
  2. digital currency होने की वजह से ये आम इंसानों से safe है
  3. कही भी पैसे भेजने और मांगने में आसान
  4. करोरो रुपयों को आसानी से भेजा या मंगवाया जा सकता है
  5. Bitcoin के लेन देन के लिए किसी भी तरह की KYC करने की जरुरत नहीं होती
  6. ये account block नहीं होता generally हमारे debit और internet banking कई वजहों से बंद किये जा सकते है
  7. किसी भी तरह का transaction fee भी नहीं देना होता है लेन देन के लिए
  8. इस मुद्रा (currency) की देख रेख के लिए कोई सरकार नहीं है इसलिए आप आसानी से transaction कर पाते है

Bitcoin के नुकसान क्या है ?

जाहिर सी बात है सभी चीजों के दुस्परिनाम भी है आइये Bitcoin के नुकसान के बारे में समझते है

  1. इस मुद्रा का कोई वजूद नहीं है और ना ही परमानित है इसे कभी भी बंद किया जा सकता है सरकार की इसमें कोई जवाब देहि है
  2. Bitcoin एक open source मुद्रा है जिसे digital wallet में दीखता है तो hackers के हाथ अगर लग जाए तो आप अपने पैसो से हाथ धो बैठोगे
  3. सभी मुद्रा (currency ) में उतार चढ़ाव होते है लेकिन उसके लिए भी पैमाना है Bitcoin के लिए ऐसा कुछ नहीं हो सकता आज value ज्यादा है कल ये zero भी हो सकता है
  4. आज बहुत से लोग Bitcoin में invest कर रहे है जिसमे high risk है कभी भी zero और कभी भी एक बड़ा amount बन सकता है ये मुद्रा

Bitcoin कैसे ख़रीदे ?

अगर आप Bitcoin खरीदना चाहते है तो आप online बहुत सी ऐसी website है जिनके जरिये अप खरीद सकते है मैं यहाँ इस post में किसी भी website का ज़िक्र नहीं करूँगा क्योंकि ये post सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए है Bitcoin को खरीदने के लिए आपको पहले digital wallet बनाना पड़ेगा

उसके बाद आप Bitcoin खरीद सकते है अब यहाँ wallet से मेरा मतलब ये नहीं की आप paytm और phonepe जैसी wallet बना ले इसके लिए अलग wallet होती है

Bitcoin wallet list

इन सभी Bitcoin wallet को आप android और ios device के लिए download कर सकते है

  1. Free Wallet
  2. Edge
  3. Lumi wallet
  4. Blockchain wallet
  5. Atomic Wallet
  6. Copay

Bitcoin wallet कैसे बनाये ?

अभी अभी आप जितने भी Bitcoin wallets के बारे में जाना सभी के app या website पर जा कर आपको अपने कुछ details दल कर signup करना होगा ये details हो सकते है जैसे की आपका नाम,जन्म की तारीख,email id और phone number , बस बन गया आपका wallet अब इसी wallet से आप Bitcoin खरीद भी सकते है

क्या Bitcoin safe है ?

दोस्तों आज 2020 में हम है और Bitcoin की उत्पति हुई थी 2009 में अभी तक इस मुद्रा (currency ) का value आसमान छू रहा है इस विषय में आपको Bitcoin में invest करने चाहिए वही इसका दूसरा पहलु चुकी इस Digital currency को किसी भी सरकार से मान्यता प्राप्त नहीं है सो जोखिम तो बहुत ज्यादा है

वैसे तो आप Bitcoin में invest करके कुछ दिनों में लखपति या करोडपति जरुर हो सकते है लेकिन वही आपके लगाये हुए पैसे डूब भी सकते है मुझे ऐसा लगता है,

Bitcoin से पैसे कैसे कमाए ?

आज investment के बहुत से साधन है आप property, shares, और कई अलग अलग जगहों पर निवेश करके पैसे से पैसा कमाते है उसी तरह आप Bitcoin में पैसे निवेश (invest) करके भी अच्छा पैस अकामा सकते है अब मान लिजिये आज Bitcoin की कीमत 100 रुपये है

अगर कुछ दिनों बाद अगर Bitcoin की कीमत 1000 रुपये हो गई तो आप अपने ख़रीदे हुए Bitcoin को बेच कर लगभग 900 रुपये कम सकते है (ये रकम आपको सिर्फ समझाने के लिए लिखी है)

हमने क्या सिखा ?

इस post में हमे Digital Currency Bitcoin क्या है इसके बारे में जाना, जिस हिसाब से Bitcoin में निवेश बढ़ रहा है उस आकड़ो को देख कर तो लगता है सभी लोग बस यही निवेश करने वाले है लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है अगर आप निवेश करना भी चाहते है तो पहले इसके बारे में पूरी तरह से समझ लिजिये

उसके बाद Bitcoin में निवेश आप कर सकते है, उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे अपने प्रियजनों में share करने वाले है इसी तरह के और भी नए post पढने के लिए आप ब्लॉग को मुफ्त में subscribe कर सकते है, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे !!

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!