सिर्फ़ 5 मिनट में – SBI Xpress Flexi Loan | Urgent ₹1 लाख से 25 लाख बिना Guaranteed

Last updated on April 6th, 2024 at 02:18 pm

SBI Xpress Flexi Loan – दोस्तों अगर आपको पैसों की ज़रूरत हमेशा पड़ती है और आपको किसी ना किसी से पैसे उधार लेने की ज़रूरत पड़ती है तो आपके पास मौक़ा है SBI के इस लोन को लेने का यहाँ आपको लोन 50000 से 25 लाख तक आसानी से मिल जाएगा, इस लोन के लिए आपको कही भी लोन से पहले भुगतान करने की ज़रूरत नहीं होगी,

आइये जाने आज यहाँ SBI Xpress Flexi Loan के बारे में ये लोन आपको बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के मिल जाता है जैसे की जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले, अगर आपको अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो ये लोन आप अपने किसी भी ज़रूरत के लिए कभी भी ले सकते है, दोस्तों एसबीआई का ये लोन आपकी बहुत ज़्यादा मदद करने वाला है,

वैसे तो इस SBI Xpress Flexi Loan के कई फ़ायदें है जिन्हें हम आगे की लाइनो में जानेंगे, लेकिन अगर आप इस लोन को वाक़ई लेने वाले है तो आपको पहले इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए उसके बाद आप इस लोन को बेशक ले सकते है अपनी सूझ – बुझ से,

SBI Xpress Flexi Loan Benefits (फ़ायदें)

  • क्योंकि ये SBI Xpress Flexi Loan आपको एसबीआई के द्वारा मिल रहा है इसलिए पूरी तरह से सुरक्षित है
  • दोस्तों यहाँ आपको लोन क़रीब 50000 से 25 लाख तक मिल सकता है जिसे आप अपनी सुविधा के आधार पर भुगतान कर सकते है
  • इस लोन के लिए आपको बार बार लोन के लिए आवेदन करने की ज़रूरत नहीं होगी आप इस लोन को एक बार अप्रूवल के बाद बार – बार इस्तेमाल कर सकते है
  • यहाँ लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले करने की ज़रूरत नहीं होगी जैसे की जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले
  • अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आप अपने किसी भी ज़रूरत के लिए इस लोन को ले सकते है
  • इस लोन की अच्छी बात है की इसके लिए आपको कही भी भागदौड़ करने की ज़रूरत नहीं होगी ये लोन आपको सीधा SBI बैंक से आसानी से मिल जाएगा
  • तेज अप्रूवल मिल जाता है
  • जितना लोन आप इस्तेमाल करते है सिर्फ़ उसी पर ब्याज आपको देने की ज़रूरत होगी
  • इस SBI Xpress Flexi Loan की अच्छी बात है की ये लोन आप अपने किसी भी ज़रूरत के लिए ले सकते है
  • कम से कम ब्याज पर लोन
  • कम प्रोसेसिंग फ़ीस इस लोन के लिए देने की ज़रूरत होगी
  • कम से कम डॉक्युमेंट्स
  • कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा
  • किसी भी तरह का सर्विस चार्ज देने की ज़रूरत नहीं होगी
  • कोई भी गारंटी या सिक्योरिटी की ज़रूरत नहीं होगी
  • समय से पहले भी भुगतान पर आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क देने की ज़रूरत नहीं होगी
  • इस लोन को आप अपने किसी भी ज़रूरत के लिए कभी भी ले सकते है जब भी आपको पैसों की ज़रूरत होगी

जैसे की आपने देखा ये कुछ फ़ायदें है जो आपको SBI Xpress Flexi Loan पर देखने के लिए मिल जाएगा, इसके साथ आपको कुछ ज़रूरी बातें भी जिन्हें आपको समझना चाहिए आगे की लाइनो में

इसे भी पढ़े – सिर्फ़ 2 मिनट में Quick Easy ₹50000 Pocketly पर्सनल लोन घर बैठे बिना इनकम प्रूफ मिलेगा ऐसे

SBI Xpress Flexi Loan Example (उदाहरण)

दोस्तों अब आइये एक उदाहरण से ये समझते है की अगर आप यहाँ SBI Xpress Flexi Loan लेते है तो आपको इसके लिए क्या खर्च देने होंगे, हालाकि ये भी सिर्फ़ एक उदाहरण है जहां बदलाव संभव है तो अगर आप इस लोन को लेने की सोच रहे है तो कृपया लोन के बारे में पूरी तरह से समझे उसके बाद ही इस लोन को लें,

  • मान लेते है की आपको यहाँ 4 लाख का लोन मिल जाता है और आपने इसमें से सिर्फ़ 3 लाख ही इस्तेमाल किए है
  • इसे आप 24 महीनों में अगर भुगतान करते है
  • तो अब आपको 3 लाख तक पर ब्याज देना होगा सालाना के हिसाब से 17% तक तो यहाँ कुल ब्याज होगा आपके इस लोन का क़रीब 136000 + जीएसटी
  • इस लोन के लिए आपको 6% या ज़्यादा से ज़्यादा 9000 तक का लोन के लिए प्रोसेसिंग फ़ीस देने की ज़रूरत होगी
  • अगले 24 महीनों तक आपके इस लोन का ईएमआई होगा क़रीब 22333 के आसपास
  • आपने यहाँ कुल भुगतान किया अपने इस लोन का क़रीब 536000 के आसपास
  • आपको यहाँ लोन के लिए खर्च आया क़रीब 150000 के आसपास

अब आप देख सकते है आपको ये लोन सालाना के हिसाब से क़रीब 20% तक के खर्चो पर मिलता है, ये हमेशा बदलता है इसलिए जब भी लोन बहुत सोच समझ कर यहाँ लोन ले,

SBI Xpress Flexi Loan Interest & Fees  (ब्याज और खर्च)

  • ब्याज – दोस्तों यहाँ आपको SBI Xpress Flexi Loan के ऊपर सालाना के हिसाब से क़रीब 12% से 30% तक का ब्याज देना होगा
  • प्रोसेसिंग – इस लोन के लिए आपको क़रीब 2% से 6% या ज़्यादा से ज़्यादा 10000 तक का प्रोसेसिंग फ़ीस देने की ज़रूरत होगी
  • अतिरिक्त शुल्क – यहाँ लोन के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले देने की ज़रूरत नहीं होगी जैसे की जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले
  • पेनल्टी – लोन का भुगतान देर से करने पर आपको शुल्क देने की ज़रूरत होगी
  • जीएसटी – इस लोन के लिए होने वाले खर्चो पर आपको 18% का जीएसटी देना होगा जो की अनिवार्य है
इसे भी पढ़े – सिर्फ़ 2 मिनट में दे रहा Urgent पेसेंस पर्सनल लोन बिना सिबिल ₹5 लाख तक बिना सैलरी स्लिप फ़ोन से

SBI Xpress Flexi Loan Eligibility (योग्यता)

  • आपकी उम्र 21 से 65 तक होनी चाहिए
  • मंथली आय का ज़रिया होना ज़रूरी है
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर की ज़रूरत होगी
  • उम्र 21 से 59 तक होना ज़रूरी है
  • सेविंग अकाउंट होना ज़रूरी है
  • ये लोन सिर्फ़ सैलेरिड के लिए है जिसकी मंथली आय कम से कम 50000 या उससे ऊपर हो
  • क्रेडिट स्कोर ठीक होना ज़रूरी है
  • SBI Xpress Flexi Loan ज़्यादातर SBI ग्राहक को ही आसानी से मिलता है

SBI Xpress Flexi Loan Documents (दस्तावेज)

  • आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • लेटेस्ट सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट
  • फोटो
  • फॉर्म 16 इत्यादि
इसे भी पढ़े – SBI का नया लोन Urgent ₹5 लाख SBI Xpress Credit loan से बिना गारंटी फ़ोन से लें

SBI Xpress Flexi Loan Details (लोन की जानकारी)

दोस्तों SBI Xpress Flexi Loan एक तरह से Over draft लोन है यहाँ आपको एसबीआई क़रीब 25 लाख तक का लोन देता है जिसे आप अपने किसी भी ज़रूरत के लिए ले सकते है और जितना लोन आप इस्तेमाल करते है सिर्फ़ उतने तक का ही आपको ब्याज देना होगा, ये लोन एसबीआई अपने प्रीमियम ग्राहक को देता है जिसकी मंथली आय कम से कम 50000 तक है और वो किसी reputed संस्था में कार्यरत है या government कर्मचारी है और उसका सैलरी अकाउंट एसबीआई में है,

यहाँ लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का गारंटी या गारंटर देने की ज़रूरत नहीं होगी सिर्फ़ केवाईसी और लोन सीधा आपके खाते में आपको मिल जाता है, यहाँ लोन लेना बहुत ज़्यादा आसान है अगर आप योग्य है, यहाँ आपको एक बार लोन का अप्रूवल अगर मिल जाता है तो आप उसे भुगतान के बाद बार बार इस्तेमाल कर सकते है, इस लोन की अच्छी बात है की ये पूरी तरह से सुरक्षित है और यहाँ लोन का समय से पहले भुगतान करने भी आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क देने की ज़रूरत नहीं होगी,

लोन का नाम  SBI Xpress Flexi Loan
लोन अमाउंट  1 लाख से 25 लाख तक 
भुगतान का समय  12 से 60 महीनों तक 
किसके लिए है  ये लोन सिर्फ़ सैलेरिड के लिए जिसका खाता एसबीआई बैंक में है 
लोन के लिए गारंटी  किसी भी तरह का गारंटी यहाँ लोन के लिए देने की ज़रूरत नहीं होगी 
लोन के लिए भुगतान  यहाँ लोन के लिए आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त भुगतान यहाँ देने की ज़रूरत नहीं होगी 
लोन पर ब्याज  सालाना के हिसाब से 17% तक 
क्या ये लोन महिलायें ले सकते है  जी हाँ अगर वो योग्य है इस लोन को ज़रूर ले सकती है 

दोस्तों SBI Xpress Flexi Loan उनके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है जिन्हें पैसों की ज़रूरत हमेशा पड़ जाती है, इस जानकारी का उदेश्य सिर्फ़ आपको अवगत करना है यहाँ हम किसी भी तरह से इस लोन का प्रचार नहीं कर रहे है इसलिए अगर आप इस लोन को ले रहे है तो अपनी सूझ – बुझ का ध्यान ज़रूर रखे !

इसे भी पढ़े – लिजिये 5 मिनट में Lazypay Xpress Cash Loan Urgent ₹5 लाख बिना इनकम प्रूफ और गारंटी

SBI Xpress Flexi Loan Apply (कैसे ले)

अब अगर आप यहाँ SBI Xpress Flexi Loan के लिए योग्य है तो आपको अपने नज़दीकी एसबीआई ब्रांच जाना चाहिए और वहाँ बैंक के कर्मचारी से बात करनी होगी,

इसके लोन को लेने के लिए आपको अपने बारे में पूरी जानकारी, डॉक्युमेंट्स, और दिये गये निर्देशों का यहाँ पालन करना होगा, अब अगर आप यहाँ लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जाएगा,

अब आप इस लोन को अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है समय पर भुगतान आपका क्रेडिट स्कोर धीरे धीरे बढ़ता है जिससे आगे आपको कही भी लोन आसानी से मिल जाता है।

इसे भी पढ़े – ये 11 लोन ऐप देते है Urgent ₹5 लाख Instant loan no credit check बिना गारंटी

SBI Xpress Flexi Loan FAQ

दोस्तों आइये अब समझते है आपके द्वारा लगातार पूछे जाने वाले SBI Xpress Flexi Loan के बारे में सवालों को जिससे आपको इस लोन को लेने में आसानी होगी, आप सही निर्णय ले सकेंगे,

Q – क्या SBI Xpress Flexi Loan सुरक्षित है ?

Ans – जी हाँ आपका ये लोन पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि ये लोन ख़ुद एसबीआई बैंक द्वारा आपको दी जा रही है,

Q – SBI Xpress Flexi Loan पर ब्याज कितना है ?

Ans – यहाँ आपको ब्याज सालाना के हिसाब से 12% से 17% के आसपास देखने के लिए मिलेगा ये हमेशा बदलता है,

Q – क्या SBI Xpress Flexi Loan के लिए लोन से पहले भुगतान करना होगा ?

Ans – जी नहीं यहाँ आपको SBI Xpress Flexi Loan के लिए लोन से पहले किसी भी तरह का अतिरिक्त भुगतान करने की ज़रूरत नहीं होगी,

Q – क्या SBI Xpress Flexi Loan के लिए आपको गारंटी देनी होगी ?

Ans – जी नहीं आपको यहाँ SBI Xpress Flexi Loan के लिए किसी भी तरह का गारंटी देनी की ज़रूरत नहीं होगी,

Q – इस SBI Xpress Flexi Loan को कौन कौन ले सकता है ?

Ans – SBI Xpress Flexi Loan को सिर्फ़ सैलेरिड ले सकते है जिनका खाता एसबीआई बैंक में है,

Q – यहाँ SBI Xpress Flexi Loan में कितना लोन मिलता है ?

Ans – यहाँ 1 लाख से 25 लाख तक का लोन लिया जा सकता है,

5/5 - (1 vote)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!