TDS kya hai hindi | Urgent जाने इससे जुडी सभी जानकारी 2020 में

Last updated on April 6th, 2024 at 02:30 pm

TDS kya hai hindi  हमारी जो भी पुरे साल की कमाई रही हो उस पर सरकार को हमे tax देना होता है और इसी वर्ग में हम एक और tax देते है जिसके बारे में शायद आप कभी नहीं सोचते तो आइये आज इस post में जाने की TDS kya hai hindi ? क्योंकि जो भी कर (tax) हम दे रहे उसके बारे में हमे पूरी जानकारी जरुर होनी चाहिए और उसके प्रत्रि हमारी जिम्मेदारी भी बहुत ज्यादा जरुरी है,

TDS kya hai hindi 

TDS kya hai hindi  दोस्तों TDS एक ऐसा कर (tax) है जो सरकार हमसे direct नहीं लेती ये हमारी आय से पहले ही काट लिया जाता है चाहे जिस भी माध्यम से हमारी आय हो, आसान भाषा में कहे तो indirect हम अपने कमाई का कुछ हिस्सा TDS के माध्यम से सरकार को tax के रूप में pay कर रहे होते है आगे इसे जुडी आपको बहुत सी जानकीर मिलने वाली है इसलिए पूरा जरुर पढ़े इस post को,

TDS का full form क्या है ?

सबसे पहले तो हमे इसका full form जानना होगा ताकि हम इसे थोडा और बारीकी से समझ पाए, तो दोस्तों TDS Full form “Tax deducted at source” होता है, समझने के लिए यहाँ भी आप देखे तो आपके source यानी income के ऊपर tax deduction की बात की जा रही है,

TDS कब लागू किया गया ?

आय के ऊपर एक और tax यानी TDS लागू किया गया था जो की आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार लागू किया गया था ये कर अप्रत्यक्ष रूप से CBDT के देख रेख में वसूला जाता है जो आपको income के बाद नहीं देना होता है TDS आपके आय से deduct पहले होता है उसके बाद बचा हुआ पैसा आपको मिलता है

TDS क्यों लागु किया गया ?

अब बात ये भी आती है की हम पहले से अपनी आय का कुछ हिस्सा सरकार को income tax के रूप में दे रहे थे तो अब TDS आखिर क्यों लागु किया गया, इसका सीधा सा मतलब ये है की ये TAX आपको नहीं देना होता है जहाँ से भी पैसे आपको आ रहे है आपको pay करने वाला आपके उस amount से पैसे TDS के रूप में काट लेता है और उस TDS को tax के रूप में pay कर देता है

अब यहाँ आप उस कटे हुए TDS को निकाल भी सकते है इसकी पूरी प्रक्रिया आपको आगे मैं बताने वाला हूँ जो आपके बहुत ज्यादा काम आएगी,

TDS कैसे काटा जाता है ?

यहाँ TDS काटने का जो नियम है वो लगभग 30% तक ज्यादा से ज्यादा आपकी आय से TDS काटा जा सकता है 30% की कटौती आपके लाटरी से मिले हुए पैसे से होती है, इसके अलावा आपको salary, PF, DD या बाकी के जितनी भी लेनदेन है वह 2% से 10% तक कटौती की जाती है जीवन बिना और जमीन की बिक्री पर 1% तक TDS काटा जाता है,

TDS कटना क्यों जरुरी है ?

मैं अगर इसे आपको आसान भाषा में बताऊ तो ये tax भी सरकार नागरिको के हिट में देश को चलाने के लिए ही लिया जाता है आम आदमियों की जरुरत सभी चीजें आ जाती है जैसे सुरक्षा, पानी, बिजली, सड़क, के अलावा सरकारी योजना भी शामिल है,

समझने वाली बात यहाँ बस इतनी है की ये tax आप refund ले सकते है और income tax pay करना जरुरी है जो वापस नहीं मिलता है बस इसमें आपको छुट मिलती है,

TDS claim क्या है ?  

अभी जैसा की आपने ऊपर दी हुई लाइनों में पढ़ा, TDS को हम return ले सकते है लेकिन इसकी कुछ सरते है जैसा की अब सरकार ने tax payers की income को बढ़ा कर 5 लाख कर दिया है अगर आपकी आय 5 लाख से कम है तो आप TDS claim कर सकते है

इसके लिए आपको online आवेदन देना होता आपको अपनी आय का पूरा ब्यौरा देना होगा की वाकई आपकी सालाना income 5 लाख से कम है तब आपको आपके कटे हुए TDS के पैसे refund मिल जाते है,

TDS Penalty क्या है ?

आपको जो पैसे आये उसमे से भेजने वाले ने TDS deduct कर लिया पहले अब उस TDS को सरकार को pay करना भी भेजने वाले के लिए भी जरुरी काम है उसके लिए एक समय सीमा होती है अगर उस समय सीमा के अंदर वो कटा हुआ TDS सरकार को pay नहीं किया जाएगा तो TDS Penalty देना होगा पैसे भेजने वाले को,

हमने क्या सिखा ?

इस post में हमने एकदम सरल भाषा में जाना TDS kya hai hindi  ? और इससे जुडी कई जरुरी जानकारी जो हर एक नागरिक को जरुर जानना चहिये आशा करता हूँ आपको इस post से जरुर सिखने को मिला होगा, और इसे आप अपने प्रियजनों में share भी करेंगे, अगर आप आगे भी इसी तरह के post सबसे पहले पढ़ना चाहते है तो ब्लॉग को मुफ्त में subscribe करे-धन्यवाद !!

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!