घर बैठे [ ख़राब सीबिल पर लोन ] Urgent लिजिए ₹60000 का Low CIBIL Score Loan तुरंत बिना प्रूफ

Last updated on April 6th, 2024 at 02:19 pm

ख़राब सीबिल पर लोन कैसे ले सकते है, ख़राब सीबिल पर लोन लेने की जानकारी, ख़राब सीबिल पर लोन घर बैठे ऑनलाइन

आप सभी के ढेरो प्रतिक्रिया मिलते है जिनमे एक सवाल हर बार पढने के लिए मिलता है “ख़राब सीबिल पर लोन” कैसे ले सकते है, क्या हमे ख़राब सीबिल पर लोन मिलेगा और अगर मिलेगा भी तो कैसे ले सकते है, आइये आज हम देखे की अगर हमारा सीबिल किसी भी वजह से ख़राब (Down) हो गया है तो हमे लोन कैसे मिलेगा,

दोस्तों यहाँ हम देखंगे की अगर हमारा सीबिल खराब है तो हम ऑनलाइन या ऑफलाइन लोन कैसे ले सकते है, और ये भी जरुर सुनिश्चित करेंगे की इस लोन को लेने के लिए हमे किसी गारंटी सिक्यूरिटी की जरुरत ना हो, साथ में अगर जरुरत पड़ती भी है तो ख़राब सीबिल पर लोन गारंटी के साथ हम कैसे ले सकते है,

आगे बढ़ने से पहले एक सबसे जरुरी बात की अगर सीबिल ख़राब हो चूका है तो लोन हमे महँगा मिलेगा अगर हम कोई गारंटी नहीं देते है, अगर हमारे पास गारंटी है देने के लिए तो ये लोन बिलकुल सस्ता भी हो सकता है,

ख़राब सीबिल पर लोन का मतलब क्या है | What is Low CIBIL Loan

इससे पहले की हम आगे बढे हमे ये समझने की जरुरत है की “ख़राब सीबिल पर लोन” आखिर होता क्या है, सभी पैन कार्ड धारक का एक क्रेडिट स्कोर होता है जिसे आसान भाषा में कहे तो इससे ये पता लगता है की लोन लेने के बाद ग्राहक की प्रतिक्रिया क्या होती है उस लोन को लेके, अगर समय पर लोन का भुगतान हो रहा है तो क्रेडिट स्कोर (सीबिल) बढ़ता है,

इसी तरह अगर समय पर भुगतान लिए गए लोन का नहीं होता है तो वो लोन संस्था CIBIL को ये बताती है जी ये ग्राहक जिन्होंने अपने लोन का भुगतान समय पर नहीं किया है, जिस वजह से CIBIL Score निचे गिरता है जिसे आप आसान भाषा में सीबिल ख़राब होना कह सकते है,

किसी भी ग्राहक का CIBIL 900 तक जाता है अगर 600 से 900 तक का ये स्कोर तो लोन मिल सकता है लेकिन अगर ये Negative में है और इससे कम है तो लोन कही भी मिलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन ऐसे में भी कुछ तरीके है जिनकी मदद से ख़राब सीबिल पर लोन आसानी से लिया जा सकता है, आइये देखे कैसे,

इसे भी पढ़े – [ Best Urgent Loan App ] Urgent आधार पर बेस्ट अर्जेंट लोन ऐप से ₹5 लाख तक लोन

ख़राब सीबिल पर लोन लेने के तरीके | Low CIBIL Score Loan Details

अगर आपका सीबिल ख़राब हो गया है तो ख़राब सीबिल पर लोन आपको 2 तरीको से मिल सकता है जो आगे मैं आपको बताने वाला हूँ यहाँ ध्यान देने वाली की अगर आपके पास मंथली आय का जरिया है तो ये लोन और आसान और जल्दी भी मिल जाता है,

यहाँ 2 तरीको में से पहला तरीका है बिना गारंटी के जहाँ आपको लोन महँगा मिलेगा, वही दूसरा तरीका है गारंटी के साथ जहाँ आपको लोन कम से कम ब्याज पर मिल जाता है,

पहला तरीका – ख़राब सीबिल पर लोन | Low CIBIL Score Loan

अगर आपके पास कोई गारंटी है तो आप बैंक या किसी NBFC (Private Finance Company) से लोन ले सकते है, इसमें ज्यादातर गोल्ड ज्वेलरी, या Fixed Deposit का चलन बहुत ज्यादा है, आज के समय में अगर आप गोल्ड का इस्तेमाल किसी भी बैंक या प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में लोन के लिए करते हो तो, उस गोल्ड का जो भी वैल्यू है

उसका 80% आपको लोन मिल सकता है और उस लोन पर मंथली ब्याज 3% तक होता है इसके अलावा अगर आपने किसी बैंक में कोई Fixed Deposit (FD) किया हुआ है तो उस FD का आपको 90% तक लोन मिल जाता है सालाना 25% तक के ब्याज पर,

इस तरह से आप होम लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन जैसे ढेरो लोन ले सकते है, यहाँ आपके CIBIL Score से कोई मतलब नहीं होता है इस लोन देने वाली संस्था को क्योंकि ये लोन पूरी तरह से Secure हो जाता है, लोन ना चुकाने पर आपने जो भी गारंटी दिया है उसमे से वो अमाउंट एडजस्ट हो जाता है,

इसे भी पढ़े – [ No Income Proof Loan App List 2022 ] Urgent लिजिए बिना इनकम प्रूफ लोन 2 लाख तक आधार से

दूसरा तरीका – ख़राब सीबिल पर लोन ऑनलाइन | Online Low CIBIL Score Loan

यहाँ आपके पास दूसरा भी एक तरीका है अगर आप ख़राब सीबिल पर लोन लेने की सोच रहे है, आज जमाना डिजिटल हो चूका है ऐसे ढेरो ऐसे NBFC है जो Digitally Loan देती है, बस इनके लोन एप्लीकेशन को आपको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके KYC करनी होती है और आपको कुछ ही घंटो में लोन मिल जाता है,

इन लोन एप्लीकेशन में आपको कोई गारंटी सिक्यूरिटी नहीं देना होता है लोन के लिए, वैसे गारंटी की बात करे तो आपके फ़ोन में मौजूद सभी डाटा ये लोन एप्लीकेशन पढ़ सकते है जैसे आपका Contact, Location, SMS इत्यादि जो की अपने आप में किसी गारंटी से कम नहीं,

लेकिन फिर भी आप इन लोन एप्लीकेशन की मदद से 1000 से 60000 तक लोन ले सकते है, लेकिन अगर आपका सीबिल ठीक है तो आप यहाँ 5 लाख तक लोन भी ले सकते है, यहाँ शुरूआती लोन आपको कम मिलता है जैसे जैसे आप अपने लोन का भुगतान समय पर करते जाते है आपको पहले के मुकाबले बड़ा लोन मिल जाता है,

इसे भी पढ़े – [ Zero CIBIL Personal Loan App List ] Urgent जीरो सीबिल पर्सनल लोन ऐप से ले 2 लाख तक लोन

ख़राब सीबिल पर लोन के लिए योग्यता | Low CIBIL Score Loan Eligibility

  • उम्र 21 से 58 तक होनी चाहिए
  • मंथली आय का जरिया होना चाहिए
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरुरी है
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग
  • आपके शहर में इन लोन ऐप की सेवा होनी चाहिए
  • आवेदन के लिए एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट होना चाहिए
  • आप जिस फ़ोन में इन लोन ऐप का इस्तेमाल करने वाले है उस फ़ोन में Transactional message अगर होता है ये लोन आसानी से मिल सकता है मेरा ऐसा मानना है,

ख़राब सीबिल पर लोन के लिए डाक्यूमेंट्स | Documents for Low CIBIL Score Loan

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • सेल्फी
  • आधार OTP चाहिए होगा लोन अग्रीमेंट को esign करने के लिए

इसे भी पढ़े – [ फ़ोन से पर्सनल लोन ] Urgent लिजिए 5 लाख तक Phone Se Personal Loan सिर्फ KYC करके

ख़राब सीबिल पर लोन ब्याज और खर्च | Low CIBIL Score Loan Fee & Charges

  • ब्याज – सालाना 36% तक
  • प्रोसेसिंग फीस – लोन का 5% तक देना होगा
  • पेनालिटी – देर से भुगतान करने पर रोजाना के हिसाब से चार्ज कर सकती है संस्था
  • GST – सभी फीस और चार्जेज पर 18% का GST देना होगा

ख़राब सीबिल पर लोन देने वाली लोन ऐप | LOW CIBIL Score Loan App List

  • CashBean ( Upto 60,000 )
  • Rapidrupee ( Upto 50,000 )
  • RupeeRedee ( Upto 25,000 )

ढेरो लोन एप्लीकेशन है लेकिन ये ऐप बिना क्रेडिट हिस्ट्री (ख़राब सीबिल पर लोन) लोन देती है

इसे भी पढ़े – [आधार कार्ड से लोन] Urgent लिजिए 2 लाख तक Aadhar Card Loan बिना इनकम प्रूफ

ख़राब सीबिल पर लोन कैसे ले सकते है | How to apply Low CIBIL Score Loan

  • ऊपर दिए गए इन लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाए
  • अपने बारे में जानकारी और डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक खाते की जानकारी भरे
  • KYC पूरी करने के लिए डाक्यूमेंट्स अपलोड करे
  • कुछ ही देर में अब अगर आप योग्य होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जायेगा
  • इस लोन को लेने के लिए आधार OTP के जरिये Confirm करे
  • आपका ये लोन अप्रूवल के बाद तुरंत आपके खाते में आ जायेगा

समय पर जरुर भुगतान करे, अन्यथा आपको रिकवरी के ढेरो कॉल्स आ सकते है

ख़राब सीबिल पर लोन समीक्षा | Low CIBIL Score Loan Review Hindi

इस तरह अगर आप ख़राब सीबिल पर लोन लेने की सोच रहे है तो आपको लोन जरुर मिल जायेगा, दोस्तों यहाँ हमने 2 तरीके देखे ख़राब सीबिल लोन के लिए, अब अगर आपके पास गारंटी है तो लोन मिलना आसान हो जाता है और ठीक ठाक ब्याज पर मिल जाता है,

लेकिन अगर आप बिना गारंटी के लोन लेने की सोच रहे है तो ये लोन एप्लीकेशन आपकी मदद जरुर करते है लेकिन यहाँ आपको ब्याज ज्यादा से ज्यादा देना होगा, इसलिए अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करे लोन लेने के लिए, आशा करता हूँ आपको इससे मदद मिलेगी,

कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !

इसे भी पढ़े –  [ 60 मिनट में लोन ] Urgent लिजिए 1 लाख तक 60 Minutes Personal Loan KYC करके

4.4/5 - (5 votes)
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

10 thoughts on “घर बैठे [ ख़राब सीबिल पर लोन ] Urgent लिजिए ₹60000 का Low CIBIL Score Loan तुरंत बिना प्रूफ”

  1. 2 महिने से परेशान हू सर
    कोई तो रास्ता बताये।
    महीने का खर्च के लिए भी मुश्किल हो रहा है।

    Reply
    • Mahendra Jee, puri Jaankari yahan D Gai hai, aap apni suwidha aur sujh – bujh ke anusaar ye loan le sakte hai, dhyan yahan bas rakhe ki ye loan mahanga bahut hai !!

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!