बस 2 मिनट में [Amazon Pay Later Apply] Urgent मिलेगा आधार से अमेज़न पे लेटर लिमिट 60000 का

Last updated on April 6th, 2024 at 02:19 pm

Amazon Pay Later apply (अमेज़न पे लेटर कैसे ले, Amazon Pay Later Details, Amazon Pay Later Eligibility, Documents for Amazon Pay Later, Amazon Pay Later Offers, Amazon Pay Later Benefits, Amazon Pay Later Customer Care, Amazon Pay Later Review hindi)

अब अगर आपको कुछ खरीदना है EMI पर तो आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड हो ये जरुरी नहीं जी हां अगर आप Amazon का इस्तेमाल करते है शौपिंग के लिए तो पैसे नहीं होने पास आप Amazon Pay Later का इस्तेमाल कर सकते है,

कमाल की बात तो ये है की अमेज़न पे लेटर से आप पुरे 60,000 रुपये तक का प्रोडक्ट EMI पर खरीद सकते है ज्यादा से ज्यादा, इस क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल आप अमेज़न पर किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कर सकते है Amazon Pay Later सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स पर बिना किसी इनकम प्रूफ या गारंटी के अलावा बिना किसी सालाना शुल्क के आसानी से मिल जाता है

आइये आज यहाँ हम जाने Amazon Pay Later के वो सभी फायदे जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है,

अमेज़न पे लेटर के फायदे | Amazon Pay Later Benefits

  • बिना इनकम प्रूफ और गारंटी के आपको मिल जाता है Amazon Pay Later
  • अमेज़न आपको आपकी योग्यता के आधार पर 3000 से 60,000 रुपये तक का शुरूआती क्रेडिट लिमिट देता है
  • इस पे लेटर को लेने के लिए आपको सिर्फ आधार और पैनकार्ड की जरुरत होगी
  • आप अपने अमेज़न पे लेटर के बिल को EMI में भुगतान कर सकते है जो 3 से 12 महीनो का होता है
  • पुरे भारत में कही से भी बैठ कर आप अमेज़न से Pay Later ले सकते है
  • ढेरो प्रोडक्ट पर आपको बिना ब्याज (NO Cost EMI) खरीदारी कर सकते है अमेज़न से
  • अमेज़न पे लेटर से आप अपने बिल पेमेंट भी कर सकते है
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो आपको ये अमेज़न से pay later आसानी से मिल सकता है
  • अमेज़न पे लेटर के रेगुलर इस्तेमाल से आपका CIBIL Score और क्रेडिट लिमिट दोनों बढ़ते है
  • भुगतान के बाद तुरंत इस्तेमाल कर सकते है अगले प्रोडक्ट के लिए
  • कोई सालाना शुल्क नहीं है
  • किसी तरह का जोनिंग फी नहीं देना होगा

अमेज़न पे लेटर क्या है | What is Amazon Pay Later

Amazon अपने कुछ NBFC पार्टनर जैसे Capital Float और IDFC First Bank के साथ मिलकर आपको आपकी योग्यता के आधार पर क्रेडिट लिमिट देता है जिसकी मदद से अगर आपके पास पैसे नहीं है या आप कोई प्रोडक्ट अमेज़न से EMI पर खरीदना चाहते है तो आप आपको दी गई क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल कर सकते है

अमेज़न पे लेटर का इस्तेमाल अमेज़न पर बिकने वाली सभी प्रोडक्ट के खरीदारी के लिए कर सकते है लेकिन कम से कम 3000 रुपये का वो प्रोडक्ट होना चाहिए, अमेज़न पे लेटर ग्राहकों के योग्यत के आधार पर शुरूआती 60,000 रुपये तक की लिमिट के साथ मिलता है,

शुरू में ये pay later छोटा होता है जैसे जैसे आप अपने इस लिमिट का इस्तेमाल करते है और समय पर भुगतान करते है आपके ये क्रेडिट लिमिट धीरे धीरे बढ़ता है ! अमेज़न पे लेटर के भुगतान के लिए 3 से 12 महिनो का समय भी मिलता है !

इसे भी पढ़े – Flipkart Pay Later Review | Flipkart Pay Later कैसे apply करे | How to apply Flipkart Pay Later online

अमेज़न पे लेटर के लिए योग्यता | Amazon Pay Later Eligibility

  • अमेज़न के रेगुलर customer को ज्यादातर Amazon Pay Later मिलता है
  • क्रेडिट स्कोर ठीक होना चाहिए
  • आय का जरिया भी जरुर होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट की जरुरत होगी
  • पहले से अमेज़न पे पर आपकी KYC पूरी होनी चाहिए
  • आपके शहर में अमेज़न पे लेटर की सेवा है या नहीं जरुर जांच ले

अमेज़न पे लेटर के लिए दस्तावेज | Documents for Amazon Pay Later

  • ID Proof – पैनकार्ड
  • Address proof – आधार कार्ड इत्यादि
  • आधार OTP की जरुरत होती है अमेज़न पे लेटर activate करने के लिए

अमेज़न पे लेटर ब्याज और फीस | Amazon Pay Later Interest & Charges

  • No Membership fee – किसी तरह का जोइनिंग फी नहीं देना होगा
  • No Annual fee – कोई सालाना शुल्क नहीं
  • Interest – 24% तक का ब्याज कुछ Selected product पर
  • Late fee – EMI का समय पर भुगतान ना करने पर
  • GST – सभी charges पर 18% तक का GST देना होगा

अमेज़न पे लेटर लोन EMI उदहारण | Amazon Pay Later EMI Example

  • 10,000 के खरीदारी पर आको 30 दिनों के भुगतान का समय मिलता है
  • 3000 से 30000 तक के खरीदारी पर आपको भुगतान के लिए 3 महीनो का समय मिलता है
  • 6000 से 60000 रुपये तक खरीदारी पर आपको भुगतान के लिए 6 महीनो तक का समय मिलता है

अगर आपको 60000 रुपये से ऊपर लिमिट मिली हुई है तो आपको भुगतान के लिए 12 महीनो तक का समय भी मिल सकता है

इसे भी पढ़े – Urgent लिजिये 30 दिन बिना ब्याज लोन 50000 तक FreeCharge Pay Later से | FreeCharge Pay Later Loan

अमेज़न पे लेटर कैसे ले | How to apply Amazon Pay Later

  • सबसे पहले अपने अमेज़न पे पर जा कर KYC पूरी करे जिसके लिए आपको चाहिए होगा आधार और पैनकार्ड
  • Amazon app में ऊपर search करे अमेज़न पे लेटर रजिस्ट्रेशन
  • अब आपका अगर KYC पूरा है तो PAN डिटेल्स डाल कर verify करे अपनी Identity
  • अब अगर आपको Amazon Pay Later का ऑफर मिला हुआ है तो term & Condition को accept करे OTP के जरिये
  • आप अब अपने Amazon Pay Later का इस्तेमाल कर सकते है

दोस्तों ध्यान रहे है अमेज़न से पे लेटर मिलने के बाद भी आप उसे प्रोडक्ट ऑफर के साथ ही इस्तेमाल कर सकते है बिना ऑफर के Amazon Pay Later नहीं इस्तेमाल किया जा सकता है

इसे भी पढ़े – Flexpay digital credit card से लिजिए Urgent 2 लाख तक लोन आधार से

Amazon Pay Later Customer Care

अगर आपको अमेज़न पे लेटर Capital Float से मिल है तो इस ग्राहक सेवा का इस्तेमाल करे

IDFC First Bank के तरफ से मिलने वाले अमेज़न पे लेटर के लिए इसे इस्तेमाल करे

  • 1860 500 9900

Amazon Pay Later Review

दोस्तों कुछ इस तरह से आप ले सकते है Amazon Pay Later जब भी आपको कोई प्रोडक्ट EMI पर खरीदनी हो, बिना किसी इनकम प्रूफ और गारंटी के आपको अमेज़न पे लेटर सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड के ऊपर आसानी से मिल जाता है

उम्मीद करता हूँ इस जानकारी से आपको मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!

इसे भी पढ़े – Flexpay digital credit card से लिजिए Urgent 2 लाख तक लोन आधार से

Rate this post
Spread the love ❤️
About ASL Team

Leave a Comment

error: Content is protected !!