घर बैठे बस 5 मिनट में जाने SBI कवच पर्सनल लोन कैसे ले | Apply SBI KAVACH Personal Loan Online

Last updated on April 6th, 2024 at 02:23 pm

दोस्तों अगर आपको इस करोना काल में तुरंत लोन की जरुरत है तो आप SBI KAVACH Personal Loan ले सकते है, इस लोन की बहुत सी खाश बात है, सबसे जरूरी है ये है की इसके लिए आपको किसी भी तरह का income proof नहीं देना होगा,

SBI KAVACH Personal Loan को आप घर बैठे तुरंत ले सकते है, अगर आप इस पेंडमिक में उलझे हुए है तो ये loan खासा आपके लिए ही है, लेकिन इस loan को लेने के लिए सरकार द्वारा eligibility criteria भी बनाया है जिसे आपको Follow जरुर करना होगा,

इसे भी पढ़े – SBI Yono loan : Urgent लिजिये SBI Yono Personal loan 5 लाख तक तुरंत

आइये सबसे पहले SBI KAVACH Personal Loan से जुड़े कुछ फायदों को जाने

  • इस लोन को लेने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं,
  • फ़ोन से घर बैठे बस कुछ मिनटों में लोन ले सकते है
  • आधार और पैनकार्ड से सिर्फ KYC करके लोन ये loan मिल जायेगा
  • Pre – approved loan होने की वजह से SBI Branch जाने की भी जरुरत नहीं होगी
  • बिना गारंटी  लोन मिल जायेगा
  • Salary slip या कोई भी income proof देने की जरुरत नहीं
  • किसी भी तरह से processing fee नहीं देना
  • ब्याज आपको सिर्फ 9% सालाना के हिसाब से मिल जायेगा
  • 25,000 से 5 लाख तक लोन मिनटों में मिल जायेगा
  • सिर्फ ब्याज पर ये लोन आपको मिल जाता है
  • 3 महीने के लिए ब्याज नहीं देना (Moratorium Available)
  • ये लोन Self employed/ salaried / Pensioner सभी के लिए है
  • SBI के सभी ब्रांच और Yono app पर उपलब्ध है
  • CIBIL कम होगा फिर भी ये लोन ले सकते है, लेकिन negative में नहीं होना चाहिए

SBI KAVACH Personal Loan क्या है

भारत सरकार के आदेशानुसार “State Bank Of India” SBI ने ये SBI KAVACH Personal Loan हाल ही में launch किया है, इसे एक तरह का helping india लोन कहा जा रहा है,

SBI के अनुसार 2021 में अगर आप Covid से ग्रसित थे वो अपने या अपने परिवार के इलाज के लिए ये लोन ले सकते है कम से कम ब्याज पर बिना किसी गारंटी और इनकम प्रूफ पर,

बैंक के माध्यम से ये लोन उनके लिए है जो कोरोना से ग्रसित थे 01-04-2021 के बाद और उन्हें पैसो की अगर जरुरत है तो ये लोन ले सकते है, इस स्कीम के तहत bank 5 लाख तक लोन दे रही है, अपने सभी SBI Account holder को,

SBI KAVACH लोन के लिए eligibility क्या है

  1. आपका SBI Account होना चाहिए
  2. ये लोन सिर्फ हाल ही में हुए Covid Positive के लिए है जो 01.04.2021 के बाद कोरोना से ग्रसित हुए है
  3. CIBIL ठीक होना चाहिए
  4. उम्र 22 से 65 तक लोन मिल सकता है
  5. आधार से लिंक mobile number होना चाहिए
  6. SBI YONO app इस्तेमाल करना होगा
  7. SBI खाते में लेनदेन सही होना चाहिए

SBI KAVACH लोन के लिए Documents क्या चाहिए

  1. आपको अपना Covid Report देना होगा, चाहे तो app के जरिये या नजदीकी SBI Branch भी Visit कर सकते है
  2. Aadhar number validate करना होगा
  3. PAN Validate करना होगा

SBI KAVACH लोन का Interest (ब्याज) कितना है

SBI कवच पर्सनल लोन का ब्याज सालाना 9% का है, ये आपके Credit history को देखते हुए थोडा कम भी हो सकता है,

देखा जाए तो normal Personal loan के interest से कम है, क्योंकि ये एक स्कीम है जो भारत सरकार द्वारा दी जा रही है,

इसे भी पढ़े – Phonepe Loan – Urgent लिजिये Phonepe app se loan 5 लाख तक

Fee & Charges

  • Processing Fee – Zero
  • Interest – 9% सालाना
  • Charges – No Charges
  • pre-payment penalty – Nill
  • Security – NILL
  • Force Closer – Nill

SBI KAVACH लोन कितना ले सकते है

आप SBI कवच personal loan स्कीम के तहत 5 लाख तक लोन ले सकते है, ये लोन 25,000 से शुरू हो जाता है, लेकिन आपके SBI खाते के लेनदेन को देखते हुए ये loan कम भी हो सकता है,

SBI KAVACH Personal Loan का Tenor कितन है

आपको SBI कवच लोन के लिए पुरे 60 महीनो यानी 5 साल भुगतान (tenor) समय देती है, जिसे आप 57 emi में भुगतान कर सकते है,

ये आपके loan amount के साथ कम भी हो सकता है,

SBI KAVACH Personal Loan कैसे ले

दोस्तों SBI कवच personal loan के लिए आपको देखना होगा पहले अपने Yono app में pre approved loan का offer देखना होगा,

अगर आपको आपने योनो app में offer नहीं दिख रहा है तो आप अपने नजदीकी ब्रांच जाइए और वहां SBI KAVACH Personal Loan से सम्बंधित Request दीजिये, ध्यान रहे अगर आप eligible होंगे तभी आपको ये लोन मिलेगा,

अब अपनी Covid रिपोर्ट को submit करिए loan आपको मिल जायेगा, ये loan approval के बाद आपके खाते में 24 से 48 घंटो में मिल जायेगा,

इसे भी पढ़े – Pancard se loan लिजिये Urgent घर बैठे 1 लाख तक

SBI KAVACH का लोन का भुगतान (repayment) कैसे करे

इस loan का भुगतान ACH के जरिये आपके खाते से auto debit हो जायेगा जो भी due date आपको मिला हुआ है, इसके लिए आपको एक ACH form sign करना होता है जो ज्यादातर bank आपसे loan लेते वक़्त ही sign करा लेती है,

इस स्कीम के तहत 3 महीने का moratorium period भी मिलता है जिसकी मदद से आप आसानी से भुगतान कर सकते है ,

SBI KAVACH Personal Loan Review Hindi

दोस्तों अगर आप April 2021 के बाद कोरोना Positive हुए थे तभी आप ये SBI कवच लोन ले सकते है, ये loan सभी के लिए नहीं है, साथ ही आपका account sbi bank में होना भी जरुरी है,

साथ ही आपको अपना Covid report भी यहाँ submit करना पड़ेगा, loan upto 9% सालना के हिसाब से ठीक है, लेकिन loan के लिए योग्यता जरुर देखे,

इसे भी पढ़े – 25000 Loan : आइये जाने Urgent 25000 Ka Loan kaise ले

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना SBI KAVACH Personal Loan के बारे में उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, जिससे आप अपनी या अपने परिवार की ट्रीटमेंट सही तरह से करा सकते है,

कृपया इसे अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा share करे, ताकि वो भी इस स्कीम का लाभ उठा सके, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् – आपका दिन शुभ रहे !

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!