Urgent जानिए GST kya hai hindi me पूरी जानकारी

Last updated on May 7th, 2024 at 12:00 pm

अगर आप ब्यापारी हो तो सबसे पहले आपको टैक्स (कर ) का सम्पूर्ण ज्ञान जरुरी है क्योंकि बिना इसके आपका ब्यापार सफल कभी नहीं हो सकता है आइये जाने GST kya hai hindi me ? हाल ही में हमारी भारत सरकार ने लगभग सभी टैक्स हटा का सिर्फ एक टैक्स GST को अधनियम में ला दिया है,

GST kya hai hindi me सामान्य भाषा में GST एक कर (tax) है जो सभी ब्यापारियो पर लागू होता है चाहे वो manufacturer है या dealer हो, उसे बनाये गए tax slab की हिसाब से GST देना होगा, 2017 से पहले हमारे भारत में कई तरह के tax थे जो एक आम ब्यापारी के लिए बहुत बेचिदा था

GST kya hai hindi me

अब भारत सरकार ने बस एक कर यानी GST को लागू कर दिया है जिससे की ब्यापार आसान हो जाए, अभी तक आप जान चुके होंगे की GST kya hai hindi me 

  1. इसे इस्तेमाल करिए मिलेगा मिनटों में लोन 5 लाख तक
  2. ये है वो तरीके जिनकी मदद से ले सकते है क्रेडिट कार्ड
  3. इस एक क्रेडिट कार्ड के अनेको फायेदे तुरंत लोन मिनटों में

Full Form Of GST

Goods and service tax

GST कैसे काम करता है ?

ब्यापार के लिए GST को आये बही ज्यादा समय नहीं हुआ है इसलिए इसे पूरी तरह से जानना ज्यादा जरुरी है की ये काम कैसे करता है हम इसे उदहारण से समझे, कोई भी माल पहले बेचने के लिए पहले बनाया जाता है और उसे बनाने के लिए पहले सामग्री खरीदी जाती है,

कोई कपडे बनाने वाली संस्था है उसने पहले कपडे को बनाने के लिए कच्चा माल ख़रीदा वह उन्होंने GST दिया उसके बाद उसकी पैकिंग कराई और टैग लगवाए वहां फिर से टैक्स देना पड़ा,अब इसके बाद वो Distributor, whole seller, से dealer के पास गया सभी को टैक्स देना पड़ा

और अंत में जब कोई ग्राहक इसे खरीदता है तो उसे भी GST देना होता है, अब आपको लगेगा की एक product पर इतने सारे GST tax देने पड़े, ऐसा आखिर क्यों लेकिन इसे अब समझने की जरुरत है,

GST लेने देन का विवरण

जब भी कोई ब्यापारी GST pay करता है तो उसका input वो लेता है ब्यापारी को खरीद पर टैक्स देने पड़ते है और बिक्री पर GST लेने होते है जब वो पुरे महीने का विवरण देता है gst में तो जितने भी gst उसने pay किया है वो सभी का उसे input मिल जाता है

मान लिया किसी ब्यापारी को 10,000 GST के रूप में सरकार को देना है लेकिन पहले ही उसने कई चीजें खरीदी उस product को बनाने में और उसमे उसने 8000 का GST दे दिया है तो अब उसे बस 2000 रुपये और gst में देने होंगे कुछ इस तरह से काम करता है GST,

GST कितने प्रकार के होते है ?

  1. IGST ( Integrated goods & service tax )
  2. SGST ( State goods and service tax )
  3. CGST ( Central goods and service tax )
  4. UGST (Union Territory goods and service tax )
  5. Cess tax

IGST – दोस्तों IGST इस tax में दिया जाने वाला कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों को जाता है आसान भाषा में इसे समझे तो ब्यापार में खरीद और बिक्री एक राज्य से दुसरे राज्य में हो रही होती है तो जहाँ इसे बेचा जाता है वह के सरकार को ये टैक्स दिया जाता है

SGST – अब है SGST इस कर पर राज्य सरकार का हक होता है

CGST – इस कर पर केंद्र सरकार का हक होता है

UGSC – इस कर पर केंद्र प्रशाषित प्रदेश का हक होता है

Cess tax – यह टैक्स अगर सरकार को अपने सरकारी खजाने की पूर्ति हेतु advance टैक्स के रूप में लेती है ,

  1. हीरो फिन्कोर्प का ये ऐप्प देगा आपको तुरंत लोन घर बैठे
  2. लिजिये इंस्टेंट कैश लोन बस 5 मिनट में घर बैठे
  3. बस कुछ मिनटों में ले घर बैठे आधार से लोन ऑनलाइन

GST क्यों जरुरी है ?

जैसा की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा GST जरुई इसलिए था क्योंकि पहले ब्यापारियो को टैक्स के नाम पर कई तरह के tax देने होते थे जिससे की उन्हें एक मोटी रकम कर के रूप में देनी होती थी ये बहुत पेचीदा था हिसाब किताब accounting के नजरिये से,

इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने GST एक देश एक कर के रूप में जारी किया ताकि ब्यापार और आसान हो जाए

GST से लाभ

  1. ब्यापार को आसान बनाया गया
  2. service और goods के rate कम किये जाए (हाला की ऐसा दीखता नहीं है
  3. सालाना अगर 20 लाख से कम turn over है तो GST भुगतान करने से छुट दी गई
  4. हर वर्ष अगर 75 लाख से कम ब्यापार पर 1% की छुट दी गई
  5. बिना रसीद खरीद बिक्री पर रोक लगाया गया
  6. छोटे छोटे ब्यापार को भी list में शामिल किया गया ताकि वो बैंक के जरिये लेन देन करे
  7. इस कर की वजह से कई ऐसे टैक्स थे पहले जिनपर अब काफी छुट मिली
  8. GST के लागू होने पर कर चोरी पर लगाम लगाईं गई

GST से हानि

  1. information technology के जगत में महगाई बढ़ी
  2. सालाना 75 लाख से ज्यादा बिक्री करने वाले ब्यापारियो को जटिलता का सामना करना पड़ा है वो कर में लाभ नहीं ले सकते
  3. कई टैक्स जो पहले 15% थे अब वो 18% हो गए
  4. liquid fuel पर GST से कोई प्रभाव नहीं पड़ा
  5. Real estate में GST की वजह से बहुत प्रभाव पड़ा यहाँ service और product महंगे हुए है

हमने क्या सिखा ?

आज इस post में हमे जाना GST kya hai hindi me और इससे जुडी कई महतवपूर्ण जानकारिया जो हमारे निजी जीवन और professional जीवन में कारगर है, उम्मीद है आपको इससे बहुत कुछ सिखने को मिला होगा और आप लगने वाले टैक्स को समझ पा रहे होंगे,

  1. Paisabazaar kya hai–पैसा बाज़ार क्या है
  2. प्रोडक्ट लोन लेने के लिए ये है बेस्ट कम्पनी भारत में तुरंत लोन
  3. मोबिकविक की नयी सर्विस आप भी ले 5 लाख का लोन

post अगर पसंद आई हो कृपया इसे अपने दोस्तों तक पहुचाये, ईसिस तरह के और नए post को पढने के लिए अभी ब्लॉग को मुफ्त में subscribe करे, आपका दिन मंगलमय हो !!

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!