NEFT full form Hindi क्या है | Urgent जाने कैसे काम करता है 2020 में

Last updated on April 6th, 2024 at 02:30 pm

NEFT full form Hindi क्या है आज पैसे भेजने हो या मंगवाने सभी के जबान पर एक common word आपने जरुर सुना होगा की भैया Online transfer कर दो, online पैसे भेजने के लिए आप में से लगभग 80% से ज्यदा लोग NEFT का प्रयोग करते होंगे और आज इस post में हम NEFT full form Hindi क्या है जानगे,

NEFT full form Hindi क्या है

दोस्तों NEFT full form Hindi क्या है “ National Electronic Fund Transfer “NEFT का पूरा नाम है, कल भले ही आप banking संबंधी सभी बातो को जानते थे लेकिन internet के आने के बाद बहुत सी चीजें पूरी तरह से बदल गई इसलिए NEFT के बारे में पूरी जानकारी आपको जरुर रखनी चाहिए आइये देखे,

NEFT क्या है ?

Banking की दुनिया में fund ट्रांसफर करना या करवाना एक जरुरी काम है और इसी करने के लिए banking sector में पैसे को भेजने और मंगवाने के लिए NEFT का इस्तेमाल और किया जाता है इसके अलवा भी कई अलग term है लेकिन आज इस post में हम सिर्फ NEFT के बारे में बात करेंगे,

NEFT की शुरुआत कब हुई ?

सीधे शब्दों में कहे तो banking हमारी पहले manual हुआ करती थी जहाँ online पैसे भेजने और मंगाने की सुविधा भी बहुत धीमी थी, जैसे internet आया NEFT को 2005 में शुरू किया गया, पहले पैसे money order के जरीय जाया करती थी तब जमाना internet का नहीं था ,

अब internet आने के बाद 2005 में IDRBT द्वारा Design internet सेवा RBI की तरफ से सभी बैंक को दी गई,

NEFT कैसे काम करता है ?

दोस्तों NEFT पैसे को मंगवाने और भेजने के लिए इस्तेमाल होती है इसके लिए user को को third party transaction के लिए जोड़ना होता है अमूमन RBI के नियम के अनुसार इस प्रक्रिया में 1 घंटे का समय लगता है इसके बाद user NEFT के जरिये पैसे भेज सकता है,

NEFT क्यों जुरुरी है ?

कुछ समय पहले Banking बहुत ज्यादा कठिन हुआ करती थी, NEFT के आ जाने के बाद पैसे का लेन देन खुद से बहुत आसानी से किया जाने लगा, user घर बैठे इसे बहुत आसानी से कर सकता है, bank के बिना चक्कर लगाये अब कही भी आसानी से पैसा भेजा जा सकता है

NEFT कैसे किया जा सकता है ?

Bank – पैसे को NEFT के जरिये भेजने के लिए आप अपने bank जा कर एक NEFT form भरना होगा उस form में आपको अपना details देना होगा साथ में उस user का detail देना होगा जहाँ पैसे भेजने है इसे करने के लिए आपके खाते में पैसे होना अनिवार्य है

internet Banking – अगला तरीका है आपके पास अगर आप internet banking इस्तेमाल करते है तो आप खुद से घर बैठे भी NEFT के जरिये पैसे भेज सकते है बस आपको जिसे पैसा भेजना है उस details चाहिए होगा और 2 घंटे में पैसे user को मिल जायेगा जिसे आप भेजना चाहते है

Online Wallet – आज के समय में सबसे आसान तरीका है NEFT करने के online wallet के जरिये आप कुछ second user का account जोड़ सकते है और उसे पैसे भेज सकते है ,

NEFT के लिए Details क्या चाहिए ?

अगर आप किसी को NEFT के जरिये पैसा भेजना चाहते है तो आपके पास उस user का bank details चाहिए होगा, जैसे की Account Holder का नाम, Account number, IFSC code, bank name, इन सभी details के साथ किसी भी account से किसी को भी पैसे भेजा जा सकता है,

NEFT के लिए शुल्क क्या है ?

आज से कुछ समय पहले यानी 2018 से पहले NEFT के लिए किसी भी तरह का charge नहीं लगता था आज इसके लिए आपको शुल्क देना होगा अगर आप इसे bank जा कर करते है तो वहां भी आपको पैसे देने होंगे, लेकिन wallet के जरिये NEFT करने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगता

NEFT से पैसा भेजने में समय ?

अगर आप किसी को NEFT कर रहे है चाहे वो किसी भी माध्यम से तो लगभग 2 घंटे का समय जरुर लग जायेगा, पहले घंटे में आपका NEFT beneficiary active होने में लगेगा और पैसे credit होने दूसरा घंटा लग सकता है,

NEFT से नुकसान क्या है ?

आज हम UPI के ज़माने में है जहाँ पैसे भेजने की प्रक्रिया बहुत ज्यादा fast हो चुकी है बस आपका number किसी को पता है आपको आसानी से पैसा भेज सकता है NEFT में पुराना हो चूका है 2 घंटे का समय किसी के पास नहीं है अब पैसे भेजने या मंगवाने के लिए,

NEFT का विकल्प ?

अगर आपको पैसे भेजने ही तो आप NEFT के अलावा IMPS,UPI, online wallet का इस्तेमाल कर सकते है banking के लिए आप imps इस्तेमाल में लाइए इसमें भी आपको पैसे भेजने का शुल्क देना होता है और फिलहाल अभी upi पुसी तरह से मुफ्त है

हमने क्या सिखा ?

इस post के जरिये हमने जान NEFT full form Hindi क्या है साथ ही इसके अलावा बहुत सी जरुरी जानकारी neft के लिए, उम्मीद करता हूँ आपको post में दी गई जानकारी से जरुर मदद मिलेगी और आप इसे अपने प्रियजनों में share भी करेंगी,

इसी तरह के नए post के लिए आप ब्लॉग को मुफ्त में subscribe कर सकते है आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद –आपका दिन शुभ रहे !!

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!