PayTM रेंट पेमेंट कैसे use करे | Urgent जाने और 1000 तक कमाए

Last updated on April 6th, 2024 at 02:25 pm

PayTM रेंट पेमेंट कैसे use करे, अगर आपको अपना रेंट payment करना है और आप paytm wallet इस्तेमाल करते है तो आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन service paytm लेकर आया है “PayTM rent payment”

दोस्तों Paytm rent payment बहुत ही कमाल की service है आप अभी rent pay कर सकते है जब आपके पास Cash नहीं है और उसका भुगतान आप 45 दिनों के भीतर कर सकते है,

PayTM रेंट पेमेंट कैसे use करे

  • अपना PayTM wallet खोले
  • Home पेज पर Monthly bill पर टैप करे और “Rent payment” चुने
  • Add New pay टैप करे
  • अपने Landlord का बैंक account details भरे और उसे verify करे एक बार और account details डालकर
  • अब amount भरे जो rent आपको payment करना है और “Proceed to pay” पर टैप करे
  • यहाँ आपके पास अब option मिलेगा Credit card, Debit card, UPI और internet banking का (अगर आप credit card से अपना rent payment करते है तो आपको लगभग 2% के आसपास Convenience fee देना होगा paytm को)
  • अब अपना banking password डालिए आपका rent आपके lend lord को pay हो जायेगा

PayTM रेंट पेमेंट क्या है

PayTM rent paytm की तरफ से दी जाने वाली service है जिसकी मदद से आप cashback earn कर सकते है 1000 रुपये तक,

अगर आपके पास कोई भी credit card है तो आप paytm rent का इस्तेमाल करके अपने land lord को payment कर सकते है और अपने credit card के billing cycle में उस पैसे को pay कर सकते है,

Credit card से Rent कैसे पेमेंट करे

अभी तक अगर हमे credit card से rent payment करना होता था तो हम पहले अपने किसी online wallet में पैसे add करते थे और उसके बाद अपने land lord को payment करते थे,

लेकिन अगर आपके पास credit card है तो आप paytm rent का इस्तेमाल करके credit card के जरिये rent pay कर सकते है, जहाँ आपको 1000 रुपये तक का cashback भी मिलता है

Credit card से rent payment पर कितना charge लगता है

दोस्तों अगर आप PayTM rent का इस्तेमाल करके अपने credit से payment करते है तो आपको आपके उस amount का 1.5% + Gst देना होता है

Ex – 10000 + 150 (1.5% charge) + 27 (18% gst charge) total = 10177

आपके credit card से paytm rent pay करने पर आपको 10000 के ऊपर 177 रुपये के आसपास charge देने होंगे,

PayTM rent payment के फायदे क्या है

  • 1000 रुपये तक cashback earn कर सकते है
  • 45 दिन का समय मिलता है credit card से निकले गए पैसे का भुगतान के लिए
  • credit card का Expend threshold पूरा होता है जिसके ऊपर अलग reward point मिलते है
  • card का bill समय पर भुगतान करने पर credit score बढ़ता है जिससे loan लेना आसान होता है
  • कम से कम Convenience charge लगता है
  • cash ना होने पर credit card से rent pay कर सकते है

PayTM rent payment से नुकसान क्या है

  • बिना account balance या credit card के इस्तेमाल नहीं कर सकते है
  • credit card से pay किये गए पैसे को समय पर pay ना करने पर penalty देना होगा
  • card का bill समय पर ना देने पर credit score कम होता है
  • कम से कम cashback मिलता है या कभी कभी नहीं भी मिलता है
  • इस payment पर जो आपने credit card से किया है उस पर 36% तक ब्याज लगता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने यहाँ पढ़ा PayTM रेंट पेमेंट कैसे use करे, और साथ में इससे जुडी कई जरुरी जानकारी, अभी तक हम credit card से wallet में पैसे add करके rent pay करते थे, जिसके ऊपर ज्यादा शुल्क देना होता है

अब आप paytm rent payment की मदद से कम से कम शुल्क के ऊपर credit card direct rent pay कर सकते है, उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आई होगी, ईसिस तरह के update के लिए subscribe करे, धन्यवाद्.

Rate this post
Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

1 thought on “PayTM रेंट पेमेंट कैसे use करे | Urgent जाने और 1000 तक कमाए”

Leave a Comment

error: Content is protected !!