घर बैठे बस 5 मिनट जाने TVS InstaCard कैसे apply करे | TVS InstaCard कैसे Activate करे

Last updated on May 7th, 2024 at 11:55 am

आइये जाने TVS InstaCard के बारे में क्योंकि दोस्तों अब जरुरी नहीं की Product को emi पर खरीदने के लिए आपके पास credit card होना जरुरी है,

अब आपके पास कई ऐसे option है जिनकी मदद से आप घर बैठे Product buy कर सकते है और उसे छोटे और आसान emi पर भुगतान कर सकते है, उनमे से एक बेहतरीन option है TVS Insta Card जो की एक EMI Card है, ये Emi Card कैसे आपके लिए खास है आइये देखे,

आइये Apply करने से पहले जाने TVS InstaCard के बारे में

  • इस card से आप कही भी खरीदारी कर सकते है Offline या Online
  • सभी बड़ी E commerce website पर इस emi card को इस्तेमाल कर सकते है
  • TVS Insta Card आपको किसी भी तरह का income proof नहीं देना होता है
  • सिर्फ KYC करके ये कार्ड बनवा सकते है
  • इस कार्ड को लेने के लिए आपको अपने फ़ोन से आवेदन देना होता है
  • पुरे भारत में कही से भी apply कर सकते है
  • TVS InstaCard में आपको 100000 तक limit मिल जाती है
  • भुगतान के लिए आपको 3 से 24 महीनो का समय भी मिलता है
  • TVS EMI card से आपको No Cost emi पर भी product मिल जाता है
  • इस card से product buy करने पर आपको Processing fee नहीं देना होता है

TVS InstaCard क्या है

दोस्तों TVS InstaCard एक EMI card है जिसे TVS Credit Services Ltd ने offer किया है अपने Premium User के लिए, इस card की मदद से user offline या Online कही भी जा कर Product buy कर सकता है, ये Consumer loan है जिसे आसान और छोटे emi में भुगतान कर सकता है,

TVS InstaCard में user को shopping के लिए pre-approved credit limit मिलती है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ Shopping के लिए किया जा सकता है, कमाल की बात तो ये है की बिना Processing fee के आपको लोन मिल जाता है,

Tvs emi card को Cloths, Electronics, smartphone, Gudgets, health, Furniture, Travel के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है,

इसे भी पढ़े  – Zestmoney Application Review | Zestmoney App से loan कैसे ले | Zestmoney loan apply online

TVS Insta Card से कितना लोन मिलता है

TVS InstaCard में 20000 से 1 लाख तक लोन (limit) मिलता है, ये Pre approved loan है जो आपको eligibility के हिसाब से शुरू में कम और ज्यादा होता है,

समय पर भुगतान करने पर ये limit धीरे धीरे बढ़ता जाता है,

TVS Insta Card के लिए eligibility क्या है

  1. TVS InstaCard सिर्फ कुछ Selected existing user को TVS दे रह है जिन्होंने पुराने loan का emi समय से भुगतान किया है
  2. उम्र 21 से 57 तक होना चाहिए
  3. income source होना चाहिए
  4. CIBIL ठीक होना चाहिए
  5. Apply करने के लिए फ़ोन के साथ internet connectivity होना चाहिए
  6. आधार से लिंक mobile number होना चाहिए

TVS Insta Card के लिए Documents क्या चाहिए

  1. फ़ोन से फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. पैनकार्ड
  4. OTP Existing details verify करने के लिए

TVS Insta Card का Interest (ब्याज) कितना है

TVS InstaCard के loan का interest सालाना 24% तक देना होता है, जिसे महीने के हिसाब से लगभग 2% का ब्याज आपको इस card से लिए गए loan पर देना होगा,

ये ब्याज कम हो सकता है अगर आपका Credit history सही है, अगर आपने पुराना कोई emi अपना समय पर भुगतान नहीं किया है तो ये ब्याज बढ़ सकता है

इसे भी पढ़े – टाटा कैपिटल EMI कार्ड कैसे बनाए Urgent 24 घंटो में | How to apply tata capital emi card

TVS Insta Card कैसे Apply करे

दोस्तों अगर आप TVS Credit shathi के Existing client है तो आपके payment behavior को देखते हुए आपको TVS ये card खुद offer करता है, जिसके लिए आपको one time 444 रुपये भी देने होते है,

TVS InstaCard direct किसी भी user को फिलहाल अभी नहीं दिया जा रहा है, अगर आप नए user है तो पहले कोई और loan लेना होगा यहाँ से आपको और उसके समय पर भुगतान के बाद ये offer आपको मिल जायेगा,

offer मिलते ही आप इस card को ले सकते है जो की 28 दिनों के भीतर आपके पते पर पहुच जाता है,

TVS Insta Card कैसे Activate करे

  • TVS Credit shathi App या Website login करिए या 1800 102 2468 पर call करिए
  • अपने card के last का 4 Digit डाले और अपनी जन्म तिथि डाले
  • registered mobile number पर otp आने पर उसे validate करे
  • आपका card अब पूरी तरह से activate हो जायेगा

TVS Insta Card कैसे use करे

अगर आपका TVS InstaCard (TVS Emi card) activate हो गया है, तो उसे आप online जितने भी Partner merchant है वहां इस्तेमाल कर सकते है, जैसे की Flipkart, amazon इत्यादि, इस card से कम से कम 5000 रुपये से लेकर जितना limit है उतने तक का सामान emi पर खरीद सकते है

Offline market में इस card को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास TVS InstaCard Physical card होना चाहिए, जिसके लिए आप online apply कर सकते है, अगर आपके पास कार्ड है तो Local market में जहाँ इस card की सेवा है वहां आप इसे इस्तेमाल कर सकते है,

कार्ड मिलते ही shopping करने से पहले आपको Budget भी पहले set करना होता है जिसे आप app में login करके या call करके कर सकते है,

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे Urgent जाने 2 तरीके घर बैठे मिलेगा कार्ड

TVS Insta Card Subscription fee क्या है

इस TVS InstaCard को लेने के लिए आपको Joining fee देनी होती है जो एक बार 444 रुपये होती है, TVS के according ये charge सिर्फ एक बार ही देना होगा,

इसके अलावा आपको किसी भी तरह है fee नहीं देना होता है

TVS Insta Card Physical card कैसे बनाए

दोस्तों जब आप TVS InstaCard के लिए On call या App के जरिये apply करते है तो activation के बाद लगभग 28 दिनों के भीतर वो card आपके registered address पर आ जाता है,

कई बार Working day ज्यादा होने की वजह से 2,3 दिन आगे पीछे भी हो सकता है,

इसे भी पढ़े – होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे अप्लाई करे Urgent जाने 2 तरीके घर बैठे मिलेगा कार्ड

TVS Insta Card का Balance कैसे चेक करे

अपने TVS EMI Card के balance को चेक करने के लिए आप इन्हें call कर सकते है या TVS Credit shathi app में login करके भी balance देख सकते है,

TVS Insta Card Customer care Number

दोस्तों TVS InstaCard से सम्बंधित किसी भी स्थिति में आप दिए गए number पर call कर सकते है

Call – 1800 102 2468

Email – [email protected]

Address – TVS Credit Services Limited Jayalakshmi Estates, 29, Haddows Road, Nungambakkam, Chennai – 600006

TVS Insta Card Review hindi

दोस्तों सबसे पहले तो ये card free नहीं है, और नए user के लिए भी नहीं है, अगर आप इस card को लेने वाले है तो सबसे पहले आपको TVS Credit shathi से कोई दूसरा loan लेना होगा,

अगर आप उस loan का समय पर भुगतान करते है तो आपको TVS InstaCard आसानी से मिल जायेगा,

इसे भी पढ़े – Bajaj Finserv emi card Apply | Bajaj Finserv emi card कैसे बनाये | How to apply Bajaj EMI Card

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना TVS Insta Card (Tvs EMI card) के बारे में, और इससे जुडी कई जरुरी बातो को भी पढ़ा, अगर आपको कभी कोई product emi पर लेना हो तो आपके लिए card Best option हो सकता है,

उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर share करे, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद् !!

Spread the love ❤️

स्वागत है आपका अपने ब्लॉग aadharseloan.com पर, मैं नवीन भारद्वाज इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ, मेरी रुचि Finance और technology में ज़्यादा रही है, मैं पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, इस ब्लॉग में हम बात करते है ऑनलाइन सुरक्षित लोन कैसे लिया जा सकता है, क्योंकि अब हम अपने लगभग सभी काम किसी ना किसी मोबाइल ऐप से करने लगे है उसी तरह से अब हम मोबाइल से लोन भी ले सकते है, धन्यवाद !!

1 thought on “घर बैठे बस 5 मिनट जाने TVS InstaCard कैसे apply करे | TVS InstaCard कैसे Activate करे”

Leave a Comment

error: Content is protected !!